ट्रैक्टर और बाइक में भिडंत के बाद लगी आग, दो दोस्त जले जिंदा
सड़क हादसे में दो दोस्त जले जिंदा, ट्रैक्टर व् बाइक में टक्कर
लखनऊ: आज कल दुनिया में जितना सुविधा हो गई हैं उतने खतरे भी बढ़ गए हैं. रोजाना रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं वह कितने लोग अपनी जान गवां देते हैं. कानपुर में चौबेपुर के भौसाना गांव के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में दो दोस्त जिंदा जल गए. बाइक सवार दोनों युवक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड गए. इसके बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
देर रात परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की हैं. आरोप लगाया कि फायरब्रिगेड की गाड़ियां देरी से आईं. वहीँ अगर फायरब्रिगेड समय से आ जाती तो शायद उनके बच्चों की जान बच जाती हैं. भौसाना गांव के मजरा नुनियन पुरवा गांव निवासी बलजीत का बेटा सरमन और जगदीश का बेटा बृजेश किसी काम से बाइक से शिवराजपुर गए थे.
वहीँ लौटते वक्त शाम लगभग सात बजे निचली गंग नहर पुल पार करते ही जैसे ही शिवली रोड से अपने गांव की तरफ मुड़े तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. इससे ट्रैक्टर और बाइक के साथ ही दोनों दोस्त भी जलने लगे.
एक्सीडेंट के बाद फरार हुआ ट्रैक्टर चालक
एक्सीडेंट के कुछ देर बाद पहुंचे ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद फायरब्रिगेड व पुलिस पहुंच. इस भयानक घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है.