नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद
नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में आग लगने की खबर आई है । आग इतनी ज्यादा है कि दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अस्पताल में आग लगने के बाद चारो तरफ धुआं फैल गया | जिससे वहां मौजूद मरीज़ों को दिक्कत होने लगी। जिसके बाद मरीजो को शिफ्ट कर दिया गया। आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है की आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना है | जिसकी वजह से अस्पताल में आग लग गई |
बता दें की आज ईस्ट दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रीयल एरिया में भी एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिसमें मौके पार दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई थी। वहीँ इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई थी | जिस व्यक्ति की मौत हुई है उस पर कहा जा रहा है कि उन्हें बाहर निकाल लिया गया था लेकिन ज्यादा जल जाने के कारण इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बता दें कि पटपड़गंज में हजारों की संख्या में लोग रहते है। कई फैक्ट्रियों में यहां दिन रात काम होता है।