“बेबी डॉल” कनिका कपूर पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पर लखनऊ में एफ आई आर दर्ज की गई है। बता दें कि कनिका कपूर पर आईपीसी धारा 188, 269 और 270 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। बता दें कि कनिका कपूर पर आरोप है कि वह जब लंदन से लौटे तो भारत के एयरपोर्ट पर वह झांसा देकर बिना स्क्रीनिंग कराएं वहां से निकल गई। जिसके बाद वह लखनऊ में पहुंची और वहां उन्होंने तीन पार्टियों की। इन तीन पार्टियों में जितने भी लोग आए वह अब कोरोनावायरस के खतरे में हैं।
बता दें कि कनिका कपूर के साथ देश के कई बड़े नेता भी इस समय कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह, बीजेपी सांसद वरुण गांधी सहित कई नेता कनिका कपूर के पार्टी में मौजूद थे। जिसके बाद इन सभी नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस सब के बाद लखनऊ डीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए कार्रवाई की बात कही थी। वही कनिका कपूर पर लखनऊ में कई धाराओं में केस हो चुका है।