स्वामी प्रसाद मौर्या सहित 10 लोगों एफआईआर दर्ज
लखनऊ–हिंदुओं की पवित्र पुस्तक रामचरितमानस की फोटोकॉपी जलाने के आरोप में सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सतनाम सिंह ने पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन में अखिल भारतीय ओबीसी समाज की ओर से श्रीरामचरित मानस की प्रतियां फाड़कर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई, आरोप है कि रामचरितमानस के पन्नों की प्रतियों के जलाए जाने से शांति भंग हो सकती है।
इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार (IPC) की धारा 142, 143, 153 ए, 295, 295 ए, 298, 504, 505, 506 और 120 बी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर में स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा यशपाल सिंह लोधी, देवेंद्र प्रताप यादव, महेंद्र प्रताप यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, नरेश सिंह, सुजीत यादव, संतोष वर्मा, एसएस यादव, सलीम और अन्य अज्ञात लोगों का नाम शामिल है।