यूपी बजट 2021 पेश कर विधानसभा पहुंचे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश,

योगी सरकार आज सुबह 11 बजे अपने कार्यकाल का सबसे अहम और अंतिम पूर्ण बजट पेश करेगी।

यह पहला मौका होगा जब बजट पूरी तरह ‘पेपरलेस’ होगा और इसे केवल डिजिटल प्लैटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

बजट ‘उत्तर प्रदेश सरकार का बजट’ ऐप पर उपलब्ध होगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाओं के साथ नई योजनाओं का ऐलान भी हो सकता है।

वहीं, योगी सरकार का पूरा फोकस उन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट को पूरा करने पर होगा, जिन्हें चुनाव में शोकेस किया जाएगा।

साथ ही अधूरे पड़े कई प्रमुख वादों को भी किसी न किसी रूप में शामिल किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button