टमाटर की महंगाई को लेकर उठाय गए कदमो पर वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण का कहना है कि दिल्ली-NCR में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा
सुश्री सीतारमण कहती हैं, “महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर खरीदे जा रहे हैं और NCCF, NAFED बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं, यह 14 जुलाई से शुरू हो चुका है और जारी रहेगा। ”
VIDEO | Union Finance minister @nsitharaman lists out steps being taken by the government to contain #tomato price rise while speaking in Lok Sabha. pic.twitter.com/74JIk1b6f4
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023