वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ये बजट ‘आपदा में है अवसर’ की तरह
देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज वित्तवर्ष 2021 का आम बजट पेश कर रही हैं, सरकार ने इस बजट में के कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की तरफ से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड 19 जैसी महामारियों से निपटने के लिए की जाने वाले वैक्सीनेशन के लिए अलग से 35,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार ने इसके अलावा सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह आपदा में अवसर की तरह है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित बढोत्तरी की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके अलावा सरकार स्वास्थ्य विभाग को पैसा बढ़ाकर 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर उसे 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है। सरकार ने यह बजट कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया गया ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधा दी जा सके।