गांधी सप्ताह पर दिखाई बापू के जीवन पर फिल्म
मंडी। जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तहत सप्ताहभर कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को मंडी में महात्मा गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। यह कार्यक्रम 26 सितम्बर से शुरू हुये हैं और 02 अक्तूबर तक चलेंगे।
विभाग ने चौहटा बाजार में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग ने तैयार फिल्म दिखाई। इस फिल्म में गांधीजी के बचपन से लेकर महात्मा बनने तक की यात्रा को दिखाया गया है। यह फिल्म दिखाने का उद्देश्य गांधीजी की असाधारण जीवनगाथा से लोगों को परिचित करवाना और उनके दर्शन एवं विचार और मूल्यों की प्रासंगिकता बताना है।
इस अवसर का उपयोग गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं के बीच राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को विकसित करने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए.. पर बनी एनीमेशन क्लिप भी दिखाई गईं। लोगों ने इन फिल्मों को देखने में खासी रूचि ली और विभाग के प्रयास को सराहा।