वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब में हुआ क्रैश, पायलट ने खुद की बचाई जान
कल से पूरे भारत में कोरोनावायरस के अलावा कई बड़ी घटनाएं घट चुकी है। विशाखापट्टनम में गैस लीक होना, छत्तीसगढ़ में गैस लीक होना, वही आज सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों का माल गाड़ी के नीचे आ जाना। वहीं अब पंजाब के होशियार पर के पास में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। नवांशहर जिले के सुहागपुर में मिग 29 क्रैश हो गया है। हालांकि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है लेकिन उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया है।
वायु सेना का mig-29 जब क्रश हुआ तो मौके पर आसपास के गांव के लोग पहुंच गए म इसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और वायु सेना के इस हादसे पर जानकारी भी दी।