कश्मीर के गांदेरबल में मुठभेड़ एक आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके मुठभेड़ की जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘गुंड, गांदरबल में मुठभेड़ शुरू हो गई है।’
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुंड इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों को छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल एनकाउंटर जारी है।
बता दें कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सोमवार को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने कहा कि इस ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई है। दो आतंकवादियों को मार गिया गया। उनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। एक आतंकवादी की पहचान अबू तलहा के रूप में हुई है जो पाकिस्तानी था। दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।
इससे पहले कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा, ‘आतंकवादियों में से एक की पहचान तलहा नाम के पाकिस्तानी के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर के रूप में काम कर रहा था। वह आतंकी अपराधों में शामिल था। दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरमाद किया गया। उनके पास से जो सामान बरामद हुआ वो पाकिस्तानी हैं।’