बनारस में इस वजह से पांचवी बार बदला गया गंगा आरती का स्थान
गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के बाद आज पांचवी बार विश्व विख्यात गंगा सेवा निधि की गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है। ये वही आरती है जिसे देखने पीएम मोदी अक्सर वाराणसी आते है। इसके साथ ही पीएम मोदी के साथ भी कई देशों के मेहमान भी यहां शिरकत कर चुके है। ऐसे में बीते 24 घण्टे में तेज़ बारिश के कारण गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। अब गंगा सेवा निधि के कार्यालय की छत पर गंगा आरती होना शुरू कर दिया गया है।
वही आज इसकी शुरुआत होने के साथ ही आज ही भीषण बारिश भी हुई। जिसके बाद दैनिक होने वाली गंगा आरती को भीषण बारिश में करना पड़ा। एक तरफ भीषण बारिश हो रही थी तो वही बारिश में भीग कर विदेशी मेहमान आरती में शामिल हुए। यही नही वाराणसी में होने वाली आरती को भारत सहित विदेशो से भी लोग देखने आते हैं।