रोडवेज की दो बसों में भयंकर भिड़ंत,पांच यात्रियों की मौत ,करीब 30 लोग घायल
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/03/road-accident.jpg)
Breaking aligarh
अलीगढ़ हरियाणा रोडवेज की दो बसों में आमने सामने हुई भयंकर भिड़ंत,
हादसे में पांच यात्रियों की मौत ,करीब 30 लोग घायल ,
अलीगढ़ से हरियाणा जा रही रोडवेज बस में टायर बर्स्ट होने के चलते हुई घटना,
घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल और मेडीकल कॉलेज में उपचार को कराया भर्ती ,
जिलाधिकारी और एसएसपी जिला मलखान सिंह अस्पताल में मौजूद अपनी देखरेख मैं करवा रहे हैं घायलों का उपचार,
घायलों के परिजनों को दी जा रही है सूचना ,
थाना लोधा इलाके के गांव करसुआ की घटना।