कैप्टन अजय यादव के नाम पर बिहार में खाद घोटाला, एफआईआर दर्ज
हरियाणा के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय यादव संग ठगी का मामला सामने आया है. उनके आधार कार्ड के जरिए बिहार में कोई सब्सिडी पर खाद्य खरीद रहा है. आरोप है कि ये काम कुछ समय से लगातार जारी है और पूर्व मंत्री ने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
पूर्व मंत्री के साथ ठगी का मामला
पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने इसे बिहार में किसानों के नाम पर ठगी और बड़े घोटाले का संकेत बताया. उन्होंने कहा कि जब मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग बिहार में हो सकता है तो इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोग कितने सुरक्षित हो सकते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्र और नीतीश सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है.
पूर्व मंत्री ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल
अजय यादव ने जानकारी दी है कि उन्हें बकायदा मोबाइल पर मैसेज आ रहा था कि उनके नाम से सब्सिडी पर खाद्य खरीदा गया है. ऐसे में उनकी तरफ से आशंका जताई गई है कि नीतीश सरकार इस मामले में भ्रष्टाचार कर रही है. किसी का भी नंबर डाल सब्सिडी दिखाई जा रही है. इस सिलसिले में रेवाड़ी की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रहे डी एस पी अमित भाटिया ने कहा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
साइबर फ्रॉड के कई ऐसे मामले रोज सामने आ रहे हैं. पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग पाई है. भारत सरकार ने भी साइबर फ्रॉड को गंभीरता से लिया है. उनकी तरफ से हेल्पलाइन नंबर 155260 शुरू किया गया है. यह प्लेटफॉर्म साइबर धोखाधड़ी में ठगे गए व्यक्तियों को उनके नुकसान को रोकने के लिए, ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने का आसान तरीका है.