रतलाम रेल मदद एप पर लेट ट्रेन की जानकारी मांगी, तो जवाब आया आपके पिताजी का क्या जाता है…?*
रतलाम रेल मदद एप पर लेट ट्रेन की जानकारी मांगी, तो जवाब आया आपके पिताजी का क्या जाता है...?*
*रतलाम रेल मदद एप पर लेट ट्रेन की जानकारी मांगी, तो जवाब आया आपके पिताजी का क्या जाता है…?*
रिपोर्टर – मनोज यादव
रतलाम रेलमंडल में हुए इस मामले में रेलवे ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है
दरअसल पूरा मामला रतलाम में गोल्डन टैंपल मेल एक्सप्रेस का है। शुक्रवार को इस ट्रेन को लेकर यात्री ने एप पर जानकारी मांगी कि ट्रेन कितनी लेट है। इस पर उसे जवाब मिला कि कितनी भी लेट हो, आपके पिताजी का क्या जाता है। इस जवाब से हैरान हुए यात्री ने वरिष्ठ स्तर पर शिकायत की तो रेल प्रशासन हरकत में आया। एप पर जानकारी देने व अपडेट करने के लिए रतलाम मंडल के आपरेटिंग विभाग में तैनात तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में कर्मचारी एप के हैक होने का हवाला भी दे रहे हैं। जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि एप हैक हुआ था या जानबूझकर इस तरह का जवाब दिया गया।