जल संस्थान कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महासंघ ने की बैठक
उत्तर प्रदेश जल संस्थान कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री नींबू लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी महासंघ की बैठक में मुख्य रूप से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, पुरानी पेंशन बहाली, फ्रिज किए हुए महंगाई भत्ता का भुगतान, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सभी देयताओं का समय पर भुगतान करना, नगरपालिका के जल कल के कर्मचारियों को भी नगर निगमों के जलकल कर्मचारियों के भांति सुविधा प्रदान करने, नगर निगमों के भांति जल कलों के कर एवं राजस्व निरीक्षकों को ग्रेड पे दिया जाने आदि की सुविधाओं को लागू कराने प्रदेश सरकार से मांग की गई।
ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर कार्य अगस्त तक करें पूरा :योगी
बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह सिसोदिया एवं प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र यादव ने किया बैठक में ओमप्रकाश, सुरेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, विनोद पटेल, मणि भूषण शुक्ला, सत्येंद्र नाथ राय, देवी प्रसाद पाल, बृजलाल, शरद पांडे, शिव प्रसाद वर्मा, कलीमुद्दीन बैग, तिलक सिंह यादव, राम प्रकाश गोस्वामी, प्रेम नारायण तिवारी, अशोक कुमार शर्मा, रामखिलाड़ी यादव, श्याम सुंदर यादव, सुनील कुमार यादव, अरविंद तिवारी, फूलचंद, श्याम शरण गुप्ता, विवेक पचौरी, अरुण कुमार पांडे, रामनाथ यादव, संतोष कुमार, देवी शंकर पांडे, संतोष कश्यप, कैलाश नारायण, जितेंद्र कुमार सचान, रवि शंकर सैनी, आदि काफी संख्या में कर्मचारी एवं नेता गण उपस्थित रहे और मांगों का समर्थन किया उपयुक्त मांगों के समर्थन में आगामी 26 फरवरी 2021 को मध्य अवकाश के बाद इन मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा मांगे पूरी ना होने पर 27 अप्रैल 2021 से लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विचार किया जाएगा मुख्य अतिथि श्री रामायण पांडे राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने सभा में उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कराने हेतु सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया बैठक का समापन उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश नारायण चतुर्वेदी ने किया