वनप्लस टैबलेट की खूबियां और कीमत लीक, जानिए फीचर
वनप्लस का लेटेस्ट टैबलेट कई खूबियों के साथ आता है, और कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है. नया टैबलेट एंड्रॉयड OS पर काम करता है. बता दें कि सैमसंग, रियलमी, लेनोवो और मोटोरोला के टैब भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. लेकिन जो बात इसे अलग बनाती है, वह ये है कि इसमें फ्लैगशिप चिपसेट और हाई-एंड डिस्प्ले मिला है.
एंड्रॉयड टैब का इस्तेमाल ज़्यादातर यूज़र्स सिर्फ पढ़ने, फिल्म देखने और फोन से थोड़ा अलग एक्सपीरिएंस पाने के लिए करते हैं. यही वजह है कि हो सकता है कि इसकी कीमत लोगों को खल जाए. कंपनी ने अपने टैब की कीमत 37,999 रुपये रखी है, जो कि थोड़ी ज़्यादा है.
ऐसे में हो सकता है कि लोग सस्ता ऑप्शन पाने के लिए शियोमी पैड 5 या रियलमी पैड X खरीदने की सोच लें. तो अगर आप कोई नया टैब खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं दोनों टैब में कितना अंतर है?
वनप्लस Pad दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB RAM and 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है. दूसरी तरफ शियोमी पैड 5 के कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है.
शियोमी पैड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन के साथ 10.9-इंच का WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है. बेज़ेल साइज़ भी ठीक है, और इसके पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दूसरी तरफ वनप्लस पैड में 144Hz डिस्प्ले है जो समान रेज़ोलूशन प्रदान करता है. वनप्लस पैड पर डिस्प्ले भी डॉल्बी विजन का सपोर्ट करता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
दोनों टैबलेट में क्वालकॉम और वनप्लस के हाई-एंड चिपसेट शामिल हैं. लेकिन वनप्लस के पास एज हो सकता है. वनप्लस पैड में डायमेंसिटी 9000 SoC शामिल है, जबकि पैड 5 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 860 SoC दिया गया है. दोनों टैबलेट में 5G कनेक्टिविटी की कमी खल सकती है, जो कि Realme Pad X पर उपलब्ध है.
कैमरा, बैटरी में अंतर?
वनप्लस पैड और शियोमी पैड 5 उन गिने-चुने टैबलेट्स में से हैं जिनमें LED फ्लैश शामिल है. दोनों टैबलेट्स में 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. शियोमी पैड 5 में 33W चार्जिंग के साथ 8720mAh की बैटरी दी गई है. वहीं वनप्लस पैड में 67W चार्जिंग के साथ 9510mAh की बड़ी बैटरी शामिल है. अगर आपका बजट कम है तो आप शियोमी पैड 5 भी खरीद सकते हैं, क्योंकि फीचर में बहुत बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला है.