पाकिस्तानी मंत्री ने कश्मीर में सेटेलाइट से इंटरनेट देने की बात कहि, लोगो ने उड़ाई खिल्ली
पाकिस्तान के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी सुर्खियों में रहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ बेतुके बयान देते रहते हैं | कश्मीर से लेकर चंद्रयान हर मुद्दे पर वो अपनी राय रखते हैं | लेकिन हर बार वो अपनी बेतुकी बातों के चलते लोगों के निशाने पर आ जाते हैं | एक बार फिर ऐसा ही हुआ है | इस बार उन्होंने कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की बात कही | लिहाजा सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे |
फवाद हुसैन ने कहा, ”आज के दौर में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है | हम कश्मीर के लोगों को सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं | इसके लिए हमने राष्ट्रीय एजेंसी स्पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च कमीशन (SUPARCO) से संपर्क साधा है |’
बस फिर क्या था फवाद हुसैन के इस बयान के बाद लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया | एक यूज़र ने लिखा प्लीज़ सेटेलाइट युद्ध का गेम मत खेलिए ये पाकिस्तान के लिए बेहद खराब होगा | किसी ने उन्हें सलाह दी कि पहले वो अपने देश में लोगों को ठीक से इंटरनेट की सर्विस दें फिर वो कश्मीर में इंटरनेट देने के बारे में सोचें |