दर्दनाक: 17 अप्रैल को बेटे का अंतिम संस्कार, 19 को पूरा परिवार खत्म.. अब 4 की मौत
ओंकारेश्वर में डूबे बेटे की अस्थियां लेकर निकले थे प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा तब हुआ जब झांसी से प्रयागराज जा रहे परिवार की कार हाईवे पर खड़े एक डंपर में पीछे से जा घुसी। कार में सवार लोग अपने बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने जा रहे थे, जो 5 दिन पहले ओंकारेश्वर में डूब गया था। अब उसी बेटे के अस्थि विसर्जन के रास्ते में मां, पिता और रिश्तेदार भी इस दुनिया को अलविदा कह गए।
ओंकारेश्वर में डूबे बेटे की अस्थियां लेकर निकले थे प्रयागराज
झांसी के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार भार्गव रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। उनका छोटा बेटा आदित्य भार्गव, जो नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था, 12 अप्रैल को पत्नी के साथ मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर गया था। वहीं नर्मदा घाट पर स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पांच दिन तक शव नहीं मिला, लेकिन 16 अप्रैल को उसका शव पानी की सतह पर आ गया। 17 अप्रैल को झांसी में अंतिम संस्कार किया गया।
100 की स्पीड से डंपर में घुसी कार, 4 की मौके पर मौत
अगले दिन यानी शुक्रवार रात, आदित्य के माता-पिता, पत्नी चारू, जीजा पराग चौबे, 12 साल का भतीजा काश्विक और ड्राइवर शुभम अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज के लिए निकले। शनिवार सुबह सुजानीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चार की मौत, चारू और भतीजे की हालत नाजुक
हादसे में रामकुमार भार्गव, उनकी पत्नी कमलेश, जीजा पराग चौबे और ड्राइवर शुभम की मौत हो गई। आदित्य की पत्नी चारू और भतीजे काश्विक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि काश्विक ने ही अपने चाचा आदित्य को मुखाग्नि दी थी और अब उसकी जिंदगी भी खतरे में है।
बेटे की मौत के गम में टूटा परिवार, एक साथ बुझ गए चार चिराग
यह हादसा पूरे प्रदेश को झकझोरने वाला है। एक परिवार जो पहले ही बेटे की मौत के ग़म में डूबा था, अब उस बेटे की अस्थियां विसर्जित करते वक्त खुद भी काल के गाल में समा गया। इस घटना ने झांसी, नोएडा और फतेहपुर में शोक की लहर फैला दी है।
डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने बताया कि हादसा हाईवे पर खड़े डंपर के कारण हुआ। डंपर को बिना चेतावनी संकेतों के सड़क पर खड़ा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।