फर्रुखाबाद : स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज बस घर में घुसी, चालक-परिचालक घायल
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही अनियंत्रित रोडबेज सड़क किनारे बने मकान में घुस गयी। जिससे बस और मकान दोनों ही छतिग्रस्त हो गये। चालक व परिचालक घायल हो गए गये। दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
फर्रुखाबाद से दिल्ली आनन्द बिहार के लिए सवारियां लेकर रोडवेज बस अड्डे से देर रात रवाना हुई। थाना मऊदरवाजा के चौरसिया मझोला के पास बस की रफ्तार में समस्या आ गयी। चालक मुकेश निवासी मिलकिया नवाबगंज नें बताया कि कायमगंज कोतवाली के सामने उसने रोडवेज की सभी सबारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया और वापस परिचालक सुभाष निवासी कमालगंज के साथ खराब बस को लेकर आ रहा था। उसी दौरान हथियापुर में उसकी स्टेरिंग अचानक फेल और गयी और चालक का नियंत्रण बस पर नही रहा।
अनियंत्रित बस अचानक राजीव कुमार पुत्र किशन कुमार निवासी बजरिया सालिकराम के हथियापुर स्थित मकान में जा कर टकरा गयी। जिससे मकान के साथ ही बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी| देखते ही देखते हडकंप मच गया। चालक मुकेश व परिचालक सुभाष घायल हो गए। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।