13 महीने बाद आज से घर लौटेंगे किसान, हट रहे तंबू
नई दिल्ली. कृषि कानूनों (Farm Laws) की वापसी की मांग को लेकर करीब 13 महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं (Delhi Borders) पर बैठकर आंदोलन कर रहे किसान (Farmers Protest) आज से घर वापसी (Farmers Return Home) शुरू करेंगे. किसानों का कहना है कि वे शनिवार सुबह 9 बजे से अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर देंगे. पहले उनकी मांग थी कि 3 विवादित कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. इसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी और अन्य मांगों को लेकर भी वह आंदोलनस्थलों पर डटे हुए थे. अब शनिवार से दिल्ली की सीमाएं खाली होने लगेंगी.
ऐसे में दिल्ली की सीमाओं पर हलचल बढ़ गई है. शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली भी देखने को मिली है. दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर गड़े किसानों के तंबुओं को निकालने का काम गुरुवार को ही शुरू हो गया था. ऐसे में अब शनिवार को किसान अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे. ये किसान अधिकांश रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के जिलों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को घोषणा की थी कि उनकी सरकार विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस ले लेगी और इसके बाद संसद में उन्हें 29 नवंबर को निरस्त कर दिया गया.