बीजेपी को भूल अखिलेश की तारीफ करना किसानों ने किया शुरू
उत्तर प्रदेश में पिछले कई चुनावों में किसानों ने खुलकर बीजेपी का साथ दिया और सरकार बनाई चाहे 2014 में केंद्र की सरकार और 2017 की यूपी की सरकारों या 2019 की दोबारा मोदी सरकार हो मगर अब किसानों की राय बदलती हुई नजर आ रही है
आप बता दें कि पिछले उत्तर प्रदेश के 3 बड़े चुनाव में किसानों ने पूरी तरीके से बीजेपी को वोट किया और बीजेपी के साथ नजर आए मगर अब किसानों को अखिलेश का काम याद आ रहा है जी हां भारतीय किसान यूनियन से लेकर तमाम बड़े किसानों ने अखिलेश यादव के योजनाओं की तारीफ की है किसान नेताओं ने कहा है कि अखिलेश सरकार में गन्ने का मूल बढ़ाया गया फसलों का एमएसपी समय पर दी गई इसके साथ-साथ जहां भी किसानों की जमीन किसी सरकारी प्रोजेक्ट में गई उसका सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा दिया गया।
अगर गांव की किसानों की बात करें तो जहां पहले गांव के किसान मोदी की बात किया करते थे अब वह अखिलेश के कामों की बात करते दिख रहे हैं जिससे यह साफ है कि उत्तर प्रदेश में अब किसानों के मूड और वोट में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी किसानों को अपने साथ जोड़ने के लिए तमाम कार्यक्रम कर रही है अब देखना यह होगा कि किसानों के बदल रहे राय से बीजेपी क्या रणनीति बनाती है और समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से किसानों को अपने पक्ष में कैसे लाती है।