महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किसान संगठन आज मना रहे हैं सद्भावना दिवस
किसान संगठनों के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे।
किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की।
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के चलते लोग गाजीपुर की सीमा पर डटे हुए हैं।