किसानों ने बैरिकेड पर चढ़ाया ट्रैक्टर , आंदोलन के साथ क्या भड़क रहे है किसान
दिल्ली चलो मार्च के आह्वान को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले छह दिनों से डटे किसानों का प्रदर्शन अब हिंसक होता जा रहा है। मंगलवार सुबह किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों और किसानों के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है इसलिए वह दिल्ली कूच करना चाहते हैं।
ऐसा पता चल रहा है की दिल्ली में आज सरकार की किसान नेताओं के साथ बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गये। सुबह से ही किसान बैरिकेडिंग के पास जमा होकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बार्डर पर पहले से कड़ा कर दिया गया पहरा
सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर किसानों को रोकने के बाद वह दूसरे रास्तों से दिल्ली में प्रवेश के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने इन बार्डर के अलावा दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर, दिल्ली-फरीदाबाद बार्डर, कापसहेड़ा बार्डर, ढांसा बार्डर, कालिंदीकुंज, मयूर विहार-चिल्ला बार्डर, डीएनडी बार्डर, आनंद विहार, नोएडा-मयूर विहार बार्डर, सीमापुरी, भोपुरा, लोनी समेत दिल्ली के बाकी बार्डर पर सुरक्षा को कड़ा दिया है। रामलीला ग्राउंड समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लोकल पुलिस के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों बार्डर पर तैनात हैं।