किसानों का भारत बंद शुरू, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम, जानिए एनसीआर में बंद का कहां
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठनों का भारत बंद अभियान सोमवार को सुबह 6:00 बजे शुरू हो गया है। करीब 40 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक देशभर में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन का ऐलान किया है। इन संगठनों ने कहा है कि वे कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन को रोकेंगे। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत से मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की है।किसानों के आज के विरोध प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए जगह जगह यातायात बाधित होने की आशंका है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों की पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
– गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर लगा लंबा जाम, रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस कर रही है वाहनों की चेकिंग।
– लालकिला के दोनों कैरिजवे को बंद कर दिया गया है छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों साइड से बंद है।
– किसानों के विरोध के चलते यूपी से गाजीपुर की ओर यातायात बंद कर दिया गया है।
– पुस्ता मार्ग, लोनी रोड, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, टिकरी कापसहेड़ा पर वाहनों का दबाव।
– विकास मार्ग से ITO रेडलाइट पर वेटिंग टाइम बढ़ा, बाहरी रिंग रोड पर सराय काले खां से राजघाट के बीच वाहनों का दबाव, मुख्य वजीराबाद रोड पर जाम।
– ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही बंद, डासना टोल पर पुलिस तैनात।
– किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से आनी वाली लेन को बंद किया। एक्सप्रेस वे पर बैठे किसान।
– हापुड़ चुंगी पर जाम लगाएंगे किसान। पुलिस ने आरडीसी फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी तक सड़क बंद की। परिवर्तित मार्ग से वाहनों का आवागमन हुआ शुरू।
– भारत बंद को लेकर गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट।
– गुड़गांव में भारत बंद के दौरान सदर बाजार में कुछ दुकानें खुली हैं तो कुछ बंद पड़ी हैं।
– यूपी गेट पर किसानों के बंद को देखते हुए मेरठ से गुरुग्राम जा रहे किडनी के मरीज को काफी चक्कर काटने पड़े। पुलिस ने मरीज की सुविधा के लिए डासना में मेरठ एक्सप्रेसवे से उतार कर हापुड़ चुंगी, नागद्वार और तुलसी निकेतन के रास्ते रोहिणी की ओर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को निकाला। हालांकि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे छोड़ने की वजह से गाजियाबाद की ही सीमा में एंबुलेंस को सात मिनट का अतिरिक्त समय लग गया।
– भारत बंद के आह्वान के तहत मोदीनगर, दुहाई और डासना में भी बैरिकेडिंग की गई। सुबह 10 बजे के करीब किसान आएंगे। फिलहाल ट्रैफिक चल रहा है। सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस सड़क बंद कर देगी।
– भारत बंद का गाजियाबाद के बाजारों में कोई असर नहीं है। सब्जी मंडी, घंटाघर से लेकर किराना मण्डी तक खुले हैं।
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गश्त, अतिरिक्त जवानों को किया तैनात
दिल्ली पुलिस ने आज के भारत बंद के मद्देनजर राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। पुलिस के अनुसार, राजधानी में प्रवेश करने वाले हर वाहन की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंद के मद्देनजर सोमवार को राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। अधिकारी ने कहा कि शहर की सीमाओं पर तीन विरोध प्रदर्शन स्थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है और इंडिया गेट एवं विजय चौक सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि शहर में कोई विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जाने के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हम पूरी तरह से सतर्क हैं। दिल्ली में भारत बंद का कोई आह्वान नहीं है, लेकिन हम घटनाक्रम पर नजर रख हुए हैं और पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात रहेंगे।
बाहरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने के बाद से जिले में पहले से ही अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। हालांकि, सीमावर्ती इलाकों के गांवों से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जा रही है। सभी वाहनों की पिकेट पर पूरी तरह से जांच की जा रही है।