किसानों को मिले अतिरिक्त पानी
राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने नहरो में एक अतिरिक्त पानी देने की मांग को लेकर आज संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चार ग्रुप में से दो ग्रुप चला कर अतिरिक्त पानी देने की मांग की।
मेघवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के किसानों को वर्तमान में सात मार्च तक तीन ग्रुप मे से 1 ग्रुप में पानी उपलब्ध करवाये जाने का जल वितरण कार्यक्रम बना हुआ है बाद में 21 मार्च तक पानी देने की योजना बनी है। नहरों के दुरुस्तीकरण के कारण 70 दिनों की नहर की बंदी सरकार द्वारा कराई जा रही है इसलिए बांध में न्यूनतम पानी देने का लेवल भी 21 से 24 मार्च तक का ही किया जा सकता है।
ज्ञापन में मांग की कि 24 मार्च से नहर बंदी रहने वाली है इसलिए 24 मार्च को ही जल वितरण पीरियड समाप्त हो जाएगा। बाध में 1280 फीट तक भी 24 मार्च तक खाली करना पड़े तो भी पानी न देने से किसानों को होने वाले नुकसान के मुकाबले कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिए 7 मार्च से 24 मार्च 2021 तक 17 दिनों के लिए चार में से दो समूह में पानी देने से फसल भी बच सकती है और पीने का पानी का भी संग्रह हो सकेगा।