किसान के साथ किसान के मवेशी भी करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
26 जनवरी को किसानों ने यह तय किया है कि राष्ट्रपति और वह ट्रैक्टर चलाएंगे और लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे इसके साथ किसानों ने एक और रणनीति तय कर ली है।
आपको बता दें किसानों ने यह तय किया है कि अगर 26 जनवरी को प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भी तीनों कृषि बिल अगर वापस नहीं हुआ और किसानों की बात नहीं सुनी गई तो किसान के मवेशी भी धरना स्थल पहुंचेंगे और किसान अपने पूरे परिवार के साथ मवेशियों के साथ धरना प्रदर्शन करेगा ।
आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि दिल्ली को थोड़ा ऊंचा सुनाई देता है इसी वजह से अब हम अपने साथ अपने मवेशियों को भी लेकर आ रहे हैं और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
अगर सरकार 26 जनवरी को हमारी बात नहीं सुनती है और तीनों कृषि कानून वापस नहीं करती है तो किसानों के साथ किसानों के मवेशी भी धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।