किसान ने कृषि कानूनों की विरोध 20 बीघा फसल पर चलाया ट्रैक्टर
सहारनपुर लगातार तीनों कृषि कानून वापस कराने को किसानों ने एक अलग ही मुहिम छेड़ी हुई है जिसमें हर किसान अपनी खेती को ट्रैक्टर द्वारा बर्बाद करने पर उतारू हो गया है, वहीं सहारनपुर के थाना गागालेहडी क्षेत्र के ग्राम फिराहेड़ी में किसान आलिम मलिक ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी 20 बीघा की फसल पर चलाया ट्रैक्टर मामला जिला सहारनपुर के थाना गागालेहडी क्षेत्र के ग्राम फिराहेड़ी का है जहां पर के आलिम मलिक ने अपनी 20 बीघा खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया की पिछले 90 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान
ये भी पढ़ें-अलीगढ़ के के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया रोड जाम, जानें वजह
आंदोलन में हमारे 200 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं लेकिन दिल्ली सरकार को अभी भी होश नहीं आ रही है वही किसानों का अपमान कर रही है और हम अपनी फसलों को खत्म करके यह सरकार को बताना चाहते हैं की यदि किसानों की यह मांग नहीं मानी जाती तब तक हम अपने खेतों में किसी भी प्रकार की फसल नहीं लगाएंगे ना खुद खाएंगे ना दूसरों को खाने देंगे। मौके पर देहात आलिम मलिक, मन्नान मलिक, देहात विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, देहात विधानसभा सचिव हारून मलिक, ग्राम अध्यक्ष संदीप कुमार कोलकी कला, ग्राम प्रधान भावी प्रत्याशी फिराहेड़ी इंतजार मलिक आदि बहुत संख्या में किसान वह ग्रामीण उपस्थित रहे।