किसान नेताओं की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें, FIR के बाद एक्शन में ED
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा कराने वाले किसान नेताओं के खिलाफ अब मनी लॉन्ड्रिंग का शिकंजा कसा जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज करने पर विचार कर रही है। इस बात की पुष्टि तब हुई जब ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली पुलिस से एफआईआर की प्रति (Copy) मंगाई जाएगी।
बिना किसी एफआईआर के नहीं होती ईडी की जांच
बता दें कि ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब दो महीने से जारी किसान आंदोलन के लिए बाहरी देशों से पडे पैमाने पर फिडिंग किए जाने की जानकारी मिली है। ऐसी जानकारी मिली है कि किसान आंदोलन सिर्फ किसानों की फंडिंग पर नहीं चल रहा है। इससे पहले ईडी के लिए समस्य ये थी कि वे बिना किसी एफआईआर के फंडिंग के मामले में जांच नहीं कर सकते, लेकिन अब जब दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है तब ईडी के लिए मनी लॉन्ड्रींग का मामला दर्ज करने का रास्ता साफ हो गया है।