फरीदाबाद : पानी की पाइप लाइन फटने से दो मंजिला मकान में आई दरार
फरीदाबाद। गांव अटाली में पेयजल लाइन फटने से दो मंजिला मकान में दरार आ गई। मकान में आई दरार के कारण पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है। मकान मालिक नरेंद्र सैनी ने बताया कि पाइप लाइन फटने की सूचना ग्राम पंचायत को दी गई। ग्राम पंचायत द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों फोन पर सूचना प्रदान की गई है लेकिन अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
पीडि़त नरेंद्र सैनी ने बताया कि उनके मकान के सामने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल लाइन बिछाई है। पेयजल लाइन से आस पास के घरों को पीने के लिए पानी का कनेक्शन दिया हुआ है। पेयजल लाइन का पाइप फटने की वजह से पानी उनके मकान की नींव में बैठ गया और पूरे मकान में दरार आ गई। जब उन्होंने मकान में बने हुए प्रत्येक कमरे को चैक किया तो पता चला कि मकान में ऊपर से नीचे तक गहरी दरार बनी हुई है जिसकी वजह से मकान कभी भी गिर सकता है और कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। नरेंद्र सैनी ने बताया कि यह मकान कुछ साल पहले की बनाया था। लेकिन पाइप लाइन फटने की वजह से मकान को भारी नुकसान हुआ है।