यूपी पुलिस की सबसे पुरानी साथी थ्री नॉट थ्री की हुई विदाई !
उत्तर प्रदेश की पुलिस की सबसे पुरानी साथी थ्री नॉट थ्री अपने ड्यूटी के आखिरी दिन भी पूरे तेवर में नजर आई। वाराणसी की पुलिस लाइन में थ्री नॉट थ्री की विदाई समारोह में उसे परेड ग्राउंड में सजाया गया। यूपी पुलिस ने परेड के दौरान सलामी के वक्त थ्री नॉट थ्री अपने पास रखी। यही नहीं जब आखिरी भाषण हुआ तो सूबे के कैबिनेट मंत्री जो वाराणसी पुलिस लाइन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे तो यही थ्री नोट थ्री ने अपने उसी अंदाज में फायरिंग भी की।
आज भले ही यूपी पुलिस को कई अत्याधुनिक असलहों से सुसज्जित कर दिया गया है लेकिन आजादी के पहले से लेकर अब तक पुलिस की शान रही यह राइफल अपने कार्यकाल में कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे चुकी है और पुलिस की शोभा बढ़ा चुकी है। आज विदा हो रही 3 नोट 3 के विदाई समारोह में अपने इस पुराने साथी से अलग होने के बाद आला अधिकारियों में भी इसे लेकर इमोशन साथ दिखाई दे रहा है। वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक तरफ जहां अपने संबोधन में इस राइफल के यादगार सफर को याद कर उसे विदाई दी तो वही एडीजी जोन से लेकर आईजी जोन ने 393 की वीर गाथा को साझा करते हुए इस राइफल को हमेशा याद रखने की बात की।