रघुबीर बाल मंदिर स्कूल में फीस वसूली को लेकर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंदर सुबह-सबह काफी तादाद में बच्चों के परिजन एकत्रित हुए। जिन्हें फीस जमा कराने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा बुलाया गया था। इसी दौरान परिजनों ने स्कूल पर फीस वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि लगभग 1 साल से कोरोना के कारण हर हर कोई परेशान है। लोगों की नौकरियां छुट्टी पड़ी हैं। काम धंधे ठप पड़े हुए हैं। जिसको देखते हुए परिजनों की मांग पर शासन और जिला प्रशासन के आदेश अनसार स्कूलों में फीस माफी का प्रावधान किया गया। आरोप लगाया है कि काफी सारे स्कूलों ने फीस माफी की पहल की, लेकिन रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंदर पूरी फीस जमा कराई जा रही है। जिसमें स्कूल मेंटेनेंस के नाम पर तमाम तरह के फीस में खर्चे जोड़े गए हैं। जबकि लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद था। परिजनों ने सवाल उठाया है कि स्कूल बंद होने के दौरान बच्चों के परिजनों पर मेंटेनेंस के नाम पर बसूली क्यों की जा रही है? आगे बताया कि लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद थे और ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाई कराई गई। जिसके चलते मोबाइल इंटरनेट और ट्यूशन जैसे खर्चे परिजनों पर एक्स्ट्रा बढ़ गए। बावजूद उसके स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान ना दे कर अपनी वसूली पर पड़ा हुआ है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने फिलहाल परिजनों को आगे बातचीत कर निस्तारण का आश्वासन दिया है।

 

Related Articles

Back to top button