फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
मुज़फ़्फ़रपुर : शनिवार को समाहरणालय परिसर के धरनास्थल पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया, बताया गया कि कोरोना काल मे डीलरों ने अच्छा काम किया लेकिन प्रशासन के द्वारा बार बार डीलरों को प्रताड़ित किया जाता है.
वंही इस धरना के माध्यम से देवन रजक जिला महासचिव ने बताया कि हमको लगातार प्रशासन द्वारा जांच अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, कोरोना से लेकर अबतक जो जो हमारी समस्या हुई अपनी विभिन्न सूत्री मांग को लेकर लगातार समाहर्ता मुज़फ़्फ़रपुर से बातें होती रही, लेकिन इनके द्वारा एक भी मांग नही माना गया, अभी हमारा सात सूत्री मांगों को लेकर जिसमे कुछ मांग पूर्व का है और कुछ वर्तमान का. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने हमलोगों को कहा था की आपलोगो की जो भी मांगे है उसे तुरन्त सॉल्व करेंगे, मगर अभी वर्तमान की स्थिति ये है कि सरकार ने जो नवम्बर तक घोषणा किया था कि नवम्बर तक फ्री देंगे लेकिन एसआईओ बनने के बद भी नवम्बर का फ्री वाला खाद्यान हमारे विक्रेता को नही मिल रहा है इसके चलते हमलोगों को आये दिन गाली सुनना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो हमलोग कमिश्नर के यंहा घेराव करेंगे. ई-चालान को नही सुधार करते है तो हमलोग दिसम्बर और जनवरी के खाद्यान को बाधित करेंगे.