गाज़ियाबाद कोर्ट में बाहरी अधिवक्ता नहीं कर सकेंगे सीधे पैरवी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला की अदालतों में बाहरी वकील किसी मुकदमे की सीधी पैरवी नहीं कर सकेंगे, इसके लिए अब बाहरी वकीलों को स्थानीय अधिवक्ता को अपने साथ ले जाना होगा।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास किया है। इसके बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) समेत अन्य सभी अदालतों में पैरवी करने के लिए स्थानीय वकील का वकालतनामा अनिवार्य होगा।
अन्य जिलों के अधिवक्ता अपना वकालतनामा लगाकर गाजियाबाद के सिविल एवं सीबीआई अदालत में मुकदमों की पैरवी कर रहे थे, लेकिन बार के नए प्रस्ताव से बाहरी अधिवक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश त्यागी ने बताया कि कोविड-19 के बाद से वकीलों के सामने अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इनका समाधान करने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया गया है। मेरठ, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर की बार एसोसिएशन इस तरह का प्रस्ताव पूर्व में ही पास कर चुकी है। इसके बाद अब गाजियाबाद में इस तरह का प्रस्ताव पास किया गया है।