इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट में हुआ खुलासा, इस पदार्थ का किया गया इस्तेमाल
दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित इजरायल दूतावास से महज कूछ दुरी पर हुए बम ब्लास्ट में एक बड़ा खलासा हुआ है। मामले के जांच कर रही स्पेशल सेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की खबर सामने आई है।
इसके अलावा बम में बॉल बेयरिंग के इस्तेमाल की भी बात कही गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक कैब को चिन्हिंत किया गया है जिससे उतरे दो लोगों को ब्लास्ट वाली ही जगह पर जाते देखा गया है, फिलहाल, फुटेज के अनुसार दोनों संदिग्धों के खाका तैयार किए जा रहे हैं।