आबकारी निरीक्षक इतने हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालोर जिले के आबकारी निरीक्षक सवाई सिंह रत्नू को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते आज सुबह गिरफ्तार किया।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार ब्यूरो की सिरोही टीम ने रत्नू को एक शराब की दुकान से मासिक बंधी के रूप में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। परिवादी एवं जालोर जिले के डूडसी गांव में शराब की दुकान के सैल्समेन वागसिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि आबाकारी निरीक्षक ने उनसे दुकान चलाने के लिए हर महीने पांच हजार रुपए के हिसाब से गत जनवरी से मार्च तक के पन्द्रह हजार रुपए मांगे। इनमें आठ हजार रुपए वह पहले ही ले चुका है। शेष राशि के लिए दबाव बना रहा है।
ये भी पढ़ें-संभल में भांग की पकौड़ी खाने और शराब पीने से कई की मौत , बीमार
इस पर ब्यूरो टीम ने परिवादी को सात हजार रुपए के साथ भेजा और जाते ही सवाई सिंह ने उससे सात हजार रुपए लेकर अपनी जेब में डाल लिए। जब ब्यूरो टीम वहां पहुंची तो उसे देखकर निरीक्षक ने रिश्वत को चटाई के नीचे छुपा दिया। टीम ने रिश्वत बरामद कर आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया।