आबकारी विभाग ने 2.57 लाख रुपये का महुआ लाहन और देशी शराब की जब्त
अशोकनगर, मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के ग्राम मुदरा बहदरा चक में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कर 2़ 57 लाख रूपये मूल्य का महुआ लाहन और 64 लीटर देशी शराब जब्त की है।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत विभाग की टीम ने कल पिपरई थाना क्षेत्र के ग्राम मुदरा बहदरा चक में नदी किनारे से 31 प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रम से लगभग 4900 लीटर महुआ लाहन और 64 लीटर देशी शराब जब्त की है।
ये भी पढ़े –लखीसराय में युवक का शव बरामद, सामने आयी चौकाने वाली वजह
जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 257600 रुपये है। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के 03 प्रकरण पंजीबद्व किये गए हैं। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।