बजट पेश होने से पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबडे ने सरकार को दी ये बड़ी सलाह !
देश में बजट पेश होने वाला है। आर्थिक सुस्ती के बीच पेश हो रहे इस बजट में हर वर्ग के लोगों को उम्मीद है कि यह बजट बहुत अच्छा आ सकता है। लोगों को उम्मीद है कि देश की मोदी सरकार इस बार का उनके मुताबिक बजट बनाएगी। पिछले बजट में सरकार ने टैक्स भरने वालों को विशेष छूट दी थी। वहीं लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी टैक्स में छूट मिल सकती है। वहीं देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबडे ने इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के 79 वें स्थापना दिवस के दौरान कहा कि नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।
ऐसे बोबडे ने कहा कि टैक्स चोरी करना आर्थिक अपराध के साथ देश के बाकी नागरिकों के साथ सामाजिक अन्याय भी है। लेकिन अगर सरकार मनमाने तरीके से या फिर अत्यधिक टैक्स लगाती है, तो यह भी खुद सरकार द्वारा सामाजिक अन्याय है। सीजेआई बोबडे के मुताबिक टैक्सपेयर को उचित और शीघ्र विवाद समाधान मिलना चाहिए ताकि वह प्रोत्साहित हो सके।