PM मोदी के ‘लाल टोपी’ बयान पर भड़के पूर्व IAS,कहा- अपनी गरिमा…

जयंत सिंह ने कहा- लोगों को खूब पहनाई टोपी वहीं हैं निगाह

लखनऊ:  यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति में सियासी हलचल शुरू हो चुकी हैं। सभी पार्टियां के नेता इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं भाजपा के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में सीएम योगी ने गोरखपुर में रैली की थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा था।

पीएम मोदी ने अखिलेश पर बोला हमला

गोरखपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी।’

प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है। वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ”दीदी ओ दीदी’ वाले बयान ने जमीन दिखाई थी। कहीं ‘लाल टोपी’ वाला बयान उन्हें धूल न चटा दे। प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार कर चुके मोदी जी क्या अब इतने बौखला गए हैं कि राजनीतिक शुचिता भी भूल जाएंगे? वो क्या बनाएँगे भारत को ‘विश्वगुरु’ जो खुद नफरत फैला कर अपना पोषण करते हैं?’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘टोपी (पगड़ी) की शान,आप क्या जानो, मोदी बाबू।’

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1468442946752028672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468442946752028672%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fentertainment%2Fnarendra-modi-attacked-samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-over-red-cap-topi-ex-ias-surya-pratap-singh-targeted%2F1952171%2F

जयंत ने लाल टोपी वाले बयान पर किया पलटवार

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने लिखा, ‘जनता को खूब टोपी पहनाई है इसलिए वहीं पर निगाह है।’ पीएम मोदी के संबोधन पर ट्विटर यूजर्स की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने लिखा, ‘चुनाव हारने के डर से ऐसा अक्सर हो जाता है। इसमें इतना सोचने की जरूरत नहीं है।’ कनिष्क नाम के यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी और सपा दोनों लोग मिले हुए हैं। जनता को बेवकूफ बना रहजे हैं।

यूजर निशांत लिखते हैं, ‘दीदी ओ दीदी ने बीजेपी को 3 से 71 पर पहुंचा दिया। 2।28 करोड़ वोटर के साथ और लाल टोपी से बीजेपी 300+ से सरकार बना सपा को साफ कर देगी। इसलिए चिंता मत करो बीजेपी दोबारा सरकार बना रही है।’ यूजर दीपक कश्यप ने लिखा, ‘बीजेपी का एक सीधा सा नियम है कि ये लोग सत्ता में आना चाहते है। भले ही इन्हें कैसी भी भाषा का प्रयोग करना हो। ये सरकार गरीब विरोधी है और इसी बात का अब इन्हें डर लगने लगा है। जनता खुद इन्हें जवाब देने जा रही है।’

ये भी पढ़ें:

सपा सांसद लाल टोपी में पहुंचे पार्लियामेंट, अखिलेश यादव ने बीजेपी को कही ये बात

Related Articles

Back to top button