इटावा पुलिस नें टॉप 10 सूची में नम्बर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इटावा पुलिस के भारी दबाव के चलते जनपद इटावा की टॉप 10 सूची में नम्बर 01 अभियुक्त उदयवीर उर्फ बाबा माननीय न्यायालय जनपद इटावा से अपनी जमानत रद्द करा पहुंचा जेल।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम एव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के फलस्वरूप भारी दबाव के चलते जनपद इटावा की टॉप 10 सूची में नम्बर 01 अभियुक्त उदयवीर उर्फ बाबा माननीय न्यायालय जनपद इटावा से अपनी जमानत रद्द करा पहुंचा जेल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना महोदय के नेतृत्व मे थाना बकेवर पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हुतु चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु गस्त, चेकिंग व दबिश देने की कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना बकेवर क्षेत्रांतर्गत हिस्ट्रीशीट नं0 128ए से सम्बन्धित एवं गैंगस्टर के अभियोग में 18 माह से जमानत पर चल रहे अभियुक्त उदयवीर सिंह उर्फ बाबा पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला बसी थाना बकेवर इटावा जो कि जपनद इटावा के टाॅप 10 अपराधियों मे नम्बर 01 भी है आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो को प्रभावित कर सकता है। इसको ध्यान मे रखते हुए थाना बकेवर पुलिस द्वारा उसकी हर छोटी बड़ी गतिविधि पर निरन्तर निगरानी की गयी व उस पर पुलिस द्वारा निरन्तर दबाब बनाते हुए शिकंजा कसा गया जिसके कारण वश टाॅप 10 अपराधी उदयवीर सिंह उर्फ बाबा द्वारा आज दिनांक 10.03.2021 को माननीय न्यायालय से स्वयं अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल पहुॅच गया।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 22/2002 धारा 302 भा0द0वि0 थाना भरथना
02.मु0अ0सं0 72/2002 धारा 395,397 भा0द0वि0 थाना बकेवर
03.मु0अ0सं0 75/2002 धारा 307,436,506,427 भा0द0वि0 थाना भरथना
04.मु0अ0सं0 2312/002 धारा 307 भा0द0वि0 थाना बकेवर
05.मु0अ0सं0 232/2002 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बकेवर
06.मु0अ0सं0 333/2002 धारा 4/5 ईएक्स अधि0 थाना बकेवर
07.मु0अ0सं0 निल/2002 धारा एनएसए थाना भरथना
08.मु0अ0सं0 03/2005 धारा 364 भा0द0वि0 थाना बकेवर
09.मु0अ0सं0 230/2005 धारा 394 भा0द0वि0 थाना बसरेहर
10.मु0अ0सं0 22/2006 धारा 364 भा0द0वि0 थाना बकेवर
11.मु0अ0सं0 124/2008 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना बकेवर
12.मु0अ0सं0 140/2009 धारा 3(1) गेंगस्टर अधि0 थाना बकेवर
13.मु0अ0सं0 262/2009 धारा 41,102द0प्र0सं0 व 411 भा0द0वि0 थाना सिविललाइन
14.मु0अ0सं0 517/2009 धारा 3ध्25 आयधु अधि0 थाना बकेवर
15.मु0अ0सं0 2009 धारा 41द0प्र0सं0 411 भा0द0वि0 थाना बकेवर
16.मु0अ0सं0 96/2010 धारा 21/22 NDPS ACT थाना बकेवर
17.मु0अ0सं0 136/2010 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना बकेवर
18.मु0अ0सं0 286/2010 धारा 307,506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए अधि0 थाना बकेवर
19.मु0अ0सं0 05/2011 धारा 307 भा0द0वि0 थाना बकेवर
20.मु0अ0सं0 06/2011 धारा 25/27 आयुधु अधि0 थाना बकेवर
21.मु0अ0सं0 269/2011 धारा 395,411 भा0द0वि0 थाना रसलूाबाद कानपुर देहात
22.मु0अ0सं0 373/2011 धारा147,148,149,302,34 भा0द0वि0 7 सीएलए अधि0 थाना बकेवर
23.मु0अ0सं0 374/2011 धारा 364, 506,302 भा0द0वि0 थाना रसलूाबाद
24.मु0अ0सं0 103/15 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना बकेवर
25. मु0अ0सं0 193/15 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बेला औरेया
26.मु0अ0सं0 227/2015 धारा 364,323,364ए भा0द0वि0 थाना कोतवाली औरेया
27.मु0अ0सं0 228/15 धारा 307,147,148,149 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली औरेया
28. मु0अ0सं0 229/15 धारा 394 भा0द0वि0 व 12/14 द0प्र0क्षे0 अधि0 थाना बसरेहर
29.मु0अ0सं0 230/15 धारा 394 भादवि0 थाना बसरेहर इटावा
30.मु0अ0सं0 393/15 धारा 147,148,149,307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली औरेया
31.मु0अ0सं0 555/15 धारा 147148149,394,332,353,307 भा0द0वि0 0 7 सीएलए अधि0 व
10/12 द0प्र0क्षे0 अधि0 थाना बकेवर इटावा
32.मु0अ0सं0 556/2015 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना बकेवर इटावा
33.मु0अ0सं0 626/15 धारा 307,332,353 भा0द0वि0 0 7 सीएलए अधि0 थाना कोतवाली औरेया
34. मु0अ0सं0 15/17 धारा 147,148,149,302,120बी भा0द0वि0 3(2)5 एससीएसटी एक्ट
35.मु0अ0सं0 308/17 धारा 364ए,307,504,506,304 भा0द0वि0 10/12 द0प्र0क्षे0 अधि0 थाना बकेवर
36. मु0अ0सं0 355/17 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बकेवर
37.मु0अ0सं0 365/2017 धारा 147/148/149/504/506/386/216 भा0द0वि0 3(2)5 एससीएसटी एक्ट बकेवर
38. मु0अ0स0 487/17 धारा 110 जी दं0प्र0क्ष0 थाना बकेवर
39.मु0अ0सं0 504/17 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बकेवर
40. दिनांक 08.08.2020 को थाना बकेवर पुलिस द्वार धारा 110जी दं0प्र0क्ष0 इटावा