पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, फिर हुआ ये
मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने गढ़ी बायवाला पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान दो मोटरसाईकिलो पर सवार चार लोगो को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग कर दी। जिसमे एक सिपाही इरफ़ान बदमाशों की गोली से घायल हो गया, वही पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी पुलिस की गोली से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में स्वास्थ्य केंद्र का हाल देख हो जाएंगे दंग
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जहाँ अस्पताल में भर्ती कराया तो वही पकडे गये बदमाश के फ़रार तीन साथियो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया। लेकिन पुलिस के हाथ कोई बदमाश नहीं लगा। गिरफ़्त में आये बदमाश ने जहाँ पुलिस पूछताछ में अपना नाम विकास निवासी बुढ़ाना बताया तो वही पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, 3 कारतूस और एक संदिग्ध बाईक भी बरामद की है, आलाधिकारियों की माने तो पकड़ा गया बदमाश विकास बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसपर लूट के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।