मजबूत भारत के लिए किसानों और श्रमिकों का सशक्तीकरण ज़रूरी: राहुल गांधी
नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि श्रमिक, किसान और मजदूर भारत की असली ताकत है और उनको सशक्त बना कर ही देश को मजबूती प्रदान की जा सकती है।
गांधी ने सोमवार को जारी एक वीडियो में कहा “भारत की ताकत मजबूत अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सामाजिक समरसता है। मोदी ने अगर अपने चंद पूंजीपति मित्रों की मदद कर देश को खोखला करने की बजाय किसानों, श्रमिकों और मजदूरों की रक्षा की होती तो चीन की हमारी जमीन पर आंख गड़ाने की हिम्मत नहीं होती।”
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने कहा- निर्वाचन आयोग ने देश में लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में दिया महत्वपूर्ण योगदान
उन्होंने एक वीडियो में कहा “चीन जानता है कि भारत में उसकी ताकत किसान मज़दूर और श्रमिक वर्ग है लेकिन उनको कमजोर किया जा रहा। यदि उसे लगता कि भारत की असली ताक़त किसान, मज़दूर, श्रमिक को कमज़ोर नहीं किया गया है तो उसकी हिम्मत हमारी तरफ आंख उठाकर देखने की नहीं होती।”