कर्मचारी संजय पाण्डेय की गोली मारकर हत्या की घटना का खुलासा
थाना क्षेत्र गगहा अन्र्तगत दिनांक 10.03.2021 को ग्राम हटवा निवासी रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या व दिनांक 30.03.2021 को गगहा डेमुसा मार्ग पर गीतांजली इलेक्ट्रानिक के मालिक शिवशम्भू मौर्या व कर्मचारी संजय पाण्डेय की गोली मारकर हत्या की घटना का खुलासा, घटना मे शामिल कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, इनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर व पांच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एवं घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्कार्पियों व दो अदद मोटरसाईकिल बरामद।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं थाना क्षेत्र गगहा क्षेत्र में हुए घटित हत्या की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे टीम बनाकर लगाया गया था।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम एवं क्षेत्राधिकारी बांसगांव जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में प्रभारी स्वाॅट/एसओजी/सर्विलांस सेल अपराध शाखा व प्र0नि0 गगहा सहित कुल चार टीमो का गठन कर उक्त घटनाओं मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। घटना के सम्भावित समय को चिन्हित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उक्त टीमो द्वारा मुखबिरों को भी लगाया था। इसी क्रम मे आज दिनांक 03.04.2021 को जरियें मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिनांक 10.03.2021 व दिनांक 30.03.2021 को गगहा क्षेत्र मे हुई हत्या की इन दोनो घटना मे शामिल अभियुक्त एक स्कार्पियों व दो मोटरसाईकिल से आने वाले है के सूचना पर अपराधियों के आने वाले सम्भावित रास्तो को चिन्हित कर उनके आते ही थाना क्षेत्र गगहा से वाहन सहित सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि दोनो हत्या की योजना हम सभी लोगो द्वारा वेदप्रकाश सिहं के पोल्टीफार्म पर बनाया गया था, जिसे योजनाबद्ध तरीके से मृगेन्द्र सिहं उर्फ सन्नी सिहं एवं युवराज सिहं उर्फ राज सिहं द्वारा हत्या कि घटनाओं को अंजाम दिया गया। हत्या की दोनो घटनाओं को कारित करने के पश्चात राजू चैधरी के स्कार्पियों से सन्नी व युवराज सिहं फरार हो गये थे एवं उस स्कार्पियों मे पहले से राजू के साथ आकाश यादव भी मौजूद था। तथा मोटरसाईकिल को हमलोगो द्वारा हटा दिया गया था। तभी से हम सभी लोग छुपकर रह रहे थे कि आज गिरफ्तार हो गये। पकड़ें अभियुक्तों की गिरफतारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-
01- वेदप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 सुबेदार सिंह नि0 हटवा थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
02- अमित सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र भूषण सिंह नि0 हटवा थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
03- अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी सिहं पुत्र विश्राम सिंह नि0 हटवा जनपद गोरखपुर।
04- राजू चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी नि0 डांगीपार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
05- विशाल सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह नि0 मेहदियाॅ थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
06- आकाश यादव पुत्र उमा यादव नि0 मंझरिया थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
थानाक्षेत्र गगहा जनपद गोरखपुर, दिनांक 03.04.2021
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण
1-एक अदद पिस्टल व तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर।
2-दो अदद तमंचा व पांच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3-एक स्कार्पियों घटना मे प्रयुक्त । यूपी 53 सीएफ 9886
4-एक अदद मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स। यूपी 53 सीएच 0828
05-एक अदद अपाची मोटरसाईकिल। यूपी 53 सीडी 9969।
अभियुक्तों को जिन मुकदमों में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 83/21 धारा 302 भादवि0 थाना गगहा गोरखपुर।
2. मु0अ0सं0 103/21 धारा 302 भादवि0 थाना गगहा गोरखपुर।
3. मु0अ0सं0 106/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गगहा गोरखपुर।
4. मु0अ0सं0 107/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गगहा गोरखपुर।
5. मु0अ0सं0 108/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गगहा गोरखपुर।
1-अभियुक्त वेदप्रकाश सिहं आपराधिक इतिहास
एनसीआर नं0 227/14 धारा 323,504,427,352 भादवि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
2-अभियुक्त विशाल सिहं उर्फ कल्लू सिहं आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 229/14 धारा 147,148,452,323,504,506,324,395,397 भादवि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
3-अभियुक्त आकाश यादव आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 375/19 धारा 354,504,506, भादवि0 व 9/10 पास्को एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
3-अभियुक्त अभिषेक सिहं उर्फ हैप्पी सिह आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 307/12 धारा 307 भादवि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर।
3-अभियुक्त राजू चौधरी आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 281/14 धारा 307 भादवि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
मु0अ0सं0 607/20 धारा 504,506 भादवि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
मु0अ0सं0 47/21 धारा 419,420,406,467,468,471,504,506 भादवि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम व पद-
1-नि0 सुधीर कुमार सिहं प्र0नि0 गगहा जनपद गोरखपुर। मय टीम
1-नि0 सुशील कुमार शुक्ला (क्राईम ब्रान्च) जनपद गोरखपुर । मय टीम
3-उ0नि0 सादिक परवेज प्रभारी स्वाॅट, (क्राईम ब्रान्च) जनपद गोरखपुर। मय टीम
4-उ0नि0 चन्द्रभान सिहं प्रभारी एसओजी (क्राईम ब्रान्च) जनपद गोरखपुर, मय टीम।
5-उ0नि0 धीेरन्द्र राय प्रभारी सर्विलांस सेल (क्राईम ब्रान्च) जनपद गोरखपुर, मय टीम।