कोरोना संक्रमण को लेकर आपातकाल घोषित
फिनलैंड ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की है। एक आधिकारिक विजप्ति में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि सरकार ने राष्ट्रपति के सहयोग से फिनलैंड में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की है। सरकार ने अपने पहले सत्र में एक मार्च से आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आपातकाल की घोषणा की है। आपातकाल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
यह भी जानकारी मिली है कि संसद में इस मामले में एक विधेयक को पारित किया जा सकता है जिसमें आठ से 28 मार्च तक देश में रेस्तराओं और अन्य खाने-पीने संबंधी आउटलेट तथा अन्य स्थानों को बंद किया जा सकता है। इस दौरान केवल ग्राहकों को सिर्फ खाना पैक करके ही दिया जाएगा और कहीं भी इनके भीतर लोगों का प्रवेश नहीं होगा।
इससे पहले पिछले हफ्ते फिनलैंड सरकार ने आठ से 28 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान
शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।