एलन मस्क नहीं खरीदेंगे ट्विटर!
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ से रद्द करने का एलान कर दिया है. एलन मस्क ने ये एलान ट्विटर पर अपने फर्जी (Bot) एकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए किया है. मस्क के इस फैसले को ट्विटर ने कानूनी तरीके से कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.
मस्क ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ट्विटर कंपनी उन्हें फर्जी एकाउंट्स की संख्या के बारे पर्याप्त जानकारी देने में नाकाम रही है, लिहाजा वे 44 अरब डॉलर के अपने सौदे से पीछे हट रहे हैं. ट्विटर ने मस्क के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंपनी टेस्ला के सीईओ के साथ हुए सौदे को लागू करवाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी.