एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, अब दो घंटे का वीडियो कर सकते पोस्ट
दिल्ली: आज एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। अब टि्वटर पर 2 घंटे का वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। एलन मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एलन ने जब से ट्विटर खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स लाए जा रहे हैं। कंपनी ने अपनी कई सुविधाओं को पेड कर दिया है। यूजर्स को अब अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक पाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं।बता दें ट्विटर ब्लू वेरिफाइड की घोषणा के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि ब्लू सब्सक्राइबर को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, तब शायद ही किसी ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2 घंटे का विडियो पोस्ट करने जैसे फीचर की उम्मीद की होगी। हालांकि, अब ऐसा करना मुमकिन होगा। हटाए जाएंगे इनएक्टिव अकाउंट हाल में कंपनी ने कई नए फीचर्स की घोषणा की है।