किसानों के ट्यूबल के लिए 10 घंटा नहीं बल्कि 24 घंटे मिलेगी बिजली
मध्यांचल विद्युत वितरण ने किसानों की बिजली बेहतर करने के लिए नए नियम बनाएं जिसमे मध्यांचल विद्युत वितरण लखनऊ ने किसानों के लिए 10 घंटे की बजाय 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए वही गहरू पावर हाउस ने भी अपने क्षेत्र के किसानों के लिए 24 घंटे बिजली की सुविधाएं प्रदान की गहरु पावर हाउस के उपखंड अधिकारी शेष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण किसानों के नुकसान हो जाने पर हमने 24 घंटे बिजली देने की सुविधाएं दी है और अभी तक 554 किसानों ने टुय्ब्वेल के लिए कनेक्शन भी ले लिया है.