दस अप्रैल तक ढाणियों में बिजली कनैक्शन का कार्य पूरा हो: गंगवा

हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को दस अप्रैल की समय सीमा देते हुए नलवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों की ढाणियों में बिजली कनैक्शन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।  गंगवा ने आज यहां अपने ऐच्छिक कोटे से घोषित अनुदान के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करने के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को वह तब पूर्ण मानेंगे जब ढाणियों में किसानों के बिजली उपकरण चलने लगेंगे। उन्होंने दस अप्रैल के बाद वह चंडीगढ में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर ढाणियों में बिजली कनैक्शन कार्य की समीक्षा भी करेंगे और यदि सभी कार्य पूरे नहीं हुए तो सम्बंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की सुविधा हेतु समय पर ग्रांट रिलीज कर दी जाती है ऐसे में अधिकारियों का भी यह दायित्व बनता है कि वे जनहित के कार्यो का निपटान निर्धारित अवधि में करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जनकार्यो के निपटान में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जाती है तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।
उल्लेखनीय है कि श्री गंगवा ने नलवा हलके के विभिन्न गांवों की ढाणियों में बिजली कनैक्शन के लिए अपने ऐच्छिक कोटे से लगभग 50 लाख रूपये की ग्रांट जारी की थी।

Related Articles

Back to top button