दिल्ली के बाद फरीदाबाद की सड़कों दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
फरीदाबाद। दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद की सड़कों पर भी इलेक्ट्रिक बस दौड़ती नजर आएअंगी। लंबे इंतजार के बाद, जहां पूरे हरियाणा को 375 बसें मिलेंगी, वहीं जिले के यात्रियों के लिए 40 बसें पहुंचेंगी। फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ के डिपो में चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।ये बसें बस अड्डा परिसर में ही खड़ी होंगी। इन बसों को चलाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस संचालक को 61 रुपये प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगा। इन बसों में कंडक्टर रोडवेज विभाग का होगा, जबकि ड्राइवर बस कंपनी का होगा अब अधिकारियों को बसों का केवल आने का इंतजार है।