Election Party leader in Bihar : राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज BJP चुनेगी विधायक दल का नेता
पटना : बिहार में विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस कड़ी में रविवार को भाजपा विधायक और विधान मंडल दल की बैठक पटना में आयोजित की गई है। दिन के 11 बजे से यह बैठक पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होनी है। जिसमें पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में यानि सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे। जिसके बाद वे बैठक में शामिल होंगे. बैठक में उनके अलावा भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस और बीएल संतोष भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान ही बीजेपी के विधायक दल और विधान मंडल दल के नेता का चुनाव होगा। बताते चलें कि भाजपा में कामेश्वर चौपाल और प्रेम कुमार के नाम की चर्चा भी उप मुख्यमंत्री पद के लिए है। उपमुख्यमंत्री पद पर नए नामों के चर्चा में आने के बाद बीजेपी आलाकमान ने राज्य के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया था। सुशील कुमार मोदी दिल्ली से पटना लौट आए हैं।