हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ रिश्तेदार गिरफ्तार
झारखंड में गुमला जिले के कामडारा इलाके में कुछ दिन पूर्व एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में आठ रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को यहां बताया कि डायन बिसाही के शक में पूरे परिवार की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मृतकों के रिश्तेदार हैं। इनमें सुनील टोप्पणो उर्फ कोने टोप्पणो, सोमा टोप्पणो, सलीम टोप्पणो उर्फ बारो टोप्पणो, फिरंगी टोप्पणो उर्फ पुजार, फिलिप टोप्पणो, अमृत टोप्पणो, सावन टोप्पणो व दानियल टोप्पणो शामिल है।
श्री जनार्दनन ने बताया कि घटना से पहले 23 फरवरी गांव में एक पंचायत हुई थी। इसमें करीब 80 लोग शामिल हुए थे। इसी पंचायत में हत्या की रणनीति तैयार की गई थी। बैठक के बाद वारदात को अंजाम देने के लिए आठ रिश्तेदार तैयार हुए थे। हत्या से पहले आरोपियों ने शराब पी और शराब के नशे में परिवार के सभी पांच सदस्यों को कुल्हाड़ी से काट दिया।